सेलिब्रिटी की ai image कैसे बनाएं, how to make ai image of celebrity

[rank_math_breadcrumb]

इंटरनेट पर तो आपने बहुत सारे वेबसाइट पर देखा ही होगा, जहांपर भारत के अलग-अलग सेलिब्रिटी के तस्वीर को हॉलीवुड के अलग-अलग सेलिब्रिटी के स्थान पर रखा जा रहा था, इस तरह के फोटो में बताया जा रहा था कि अगर भारतीय एक्टर हॉलीवुड की किसी फिल्म में होते हैं तो कैसे लगते।

वैसे ही अलग-अलग सेलिब्रिटी को लेकर कई तरह के एआई फोटो बनाए जा रहे हैं जिनमें उनके किरदारों को दूसरे मूवी के किरदारों के स्थान पर रखा जा रहा था और इससे दर्शक भी काफी मनोरंजन हो रहा था क्योंकि उनके फेवरेट एक्टर को किसी दूसरे फेवरेट मूवी में देखने में काफी खुशी हो रही है।

how to make ai image of celebrity

और सिर्फ यही नहीं बल्कि इन अभिनेताओं के साथ उनके फोटो को अलग-अलग age में भी बदला जा रहा रहा है जैसे कि उदाहरण के लिए शाहरुख खान बचपन में कैसे दिखते थे। इस तरह के फोटो भी AI की मदद से बनाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अलग-अलग एज ग्रुप को भी ट्राई किया जा रहा है जहां उन्हें बूढ़ा भी बना दिया जा रहा है एआई टूल की मदद से। इस तरह के फोटो अपने गूगल डिस्कवर में जरूर देखें होंगे जहां पर आपको अलग-अलग अभिनेताओं की तस्वीरें इस तरह दिख रही होंगी।

सेलिब्रिटी की ai image कैसे बनाएं (celebrity ki AI image kaise banaye)

अगर आप भी सेलिब्रिटी की ai image बनाने वाले एआई टूल की खोज कर रहे हैं तो आपकी खोज यहां पर समाप्त होती है क्योंकि हम आपको एक ऐसे एआई टूल के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानकर आप भी इस तरह के अलग-अलग फोटो बना सकते हैं। जिस भी तरह का आप कल्पना करेंगे वैसा आप किसी भी इंसान को उस सिचुएशन में बदल सकते हैं जिससे आप अपने रिलेटिव्स को भी चौंका सकते हैं। तो चलीए जानते हैं सेलिब्रिटी की ai image कैसे बनाएं (how to make ai image of celebrity).

Step -1

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और वहां सर्च करना है clipdrop. सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट (clipdrop.co) आएगी, जिसपर आपको click करना है।

Step -2

इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर sign up कर लेना है।

Step -3

इसके बाद टूल्स के नीचे आपको पहला ऑप्शन (Stable Diffusion) दिया होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है क्योंकि यहीं से आप imaginary AI photos या ai celebrity image बना पाएंगे।

Step -4

अब आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा, जहां आपको जिस तरह का भी इमेज चाहिए इसके लिए आपको prompt लिखना होगा। मैंने यहां ये prompt लिखा है-

“Make a realistic digital artwork of Robert Downey Jr in a captain jack sparrow look. Robert Downey Jr’s face should be real as it appears in the Iron Man movie, light is coming from in front of Robert Downey Jr”.

Step -5

इसके बाद आपको नीचे की तरफ setting का ऑप्शन दिख रहा होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है और आपके सामने कई सारे स्टाइल ऑप्शन आ जाएंगे, मगर आपको इनमें से सिर्फ Photographic वाले option पर क्लिक करना है जिससे आपका ai celebrity image रियल दिखेगा।

Step -6

अब आपको generate button पर क्लिक कर देना है और कुछ देर बाद आपका ai celebrity image बनकर तैयार हो जाएगा जहां आपको दो ai celebrity image दिखाई देंगे।

यहां मैंने भी कुछ ai celebrity image बनाए हैं जिसे आप देख सकते हैं और इसकी क्वालिटी भी आप देख सकते हैं कि कितनी शानदार है। जहां हर बारीकियों को अच्छी से AI की सहायता से बनाया गया है जो दिखने में पूरी तरह से असली लगता है। इस तरह से आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को अलग अलग अवतार में देख सकते हैं, आपको भी काफी मजा आएगा।

साथ ही साथ स्टाइल वाले ऑप्शन में आप Photographic के अलावा No Style, Anime, Photographic, Digital Art, Comic Book, Fantasy Art, Analog Film, Neon Punk, Isometric, Low Poly, TRY AN EXAMPLE, Origami, Line Art, Cinematic, 3D Model, Pixel Art style इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से आपको अलग-अलग तरह के रिजल्ट मिलेंगे और आप जिस भी तरह के फोटो बनवाना चाहेंगे उस तरह के prompt आपको लिखना है और आपके सामने आपका इमेज बनकर तैयार हो जाएगा।

Clipdrop features

इस best ai tool वेबसाइट पर आपको और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, जहां से आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, जैसे- “Uncrop” your photos to any image format, (REIMAGINE XL) Create multiple variations from a single image, (STABLE DOODLE) Transform your doodles into real images in seconds, (CLEANUP) Remove object, defect, people, or text from your pictures in seconds, REMOVE BACKGROUND, (RELIGHT) Relight your photos & drawings in seconds, (IMAGE UPSCALER) Upscale, denoise and enhance your images in seconds, (REPLACE BACKGROUND) Teleport anything, anywhere with AI, (TEXT REMOVER) Remove text from any image.

ये भी पढ़ें!

Prompt कैसे लिखें, How to write PROMPTS for Chat GPT in Hindi
AI Art के लिए Prompts कैसे लिखें | How to write Prompts for AI ART in Hindi

FAQ

1: क्या है Clipdrop और यह कैसे काम करता है?

Clipdrop एक AI टूल है जिसका उपयोग real image or art को बनाने के लिए किया जाता है। यह इंटरनेट पर उपलब्ध एक वेब ऐप्लिकेशन है जो AI के साथ मिलकर किसी भी प्रकार के चित्र बना सकता है।

2: Clipdrop से सेलिब्रिटी की AI photo कैसे बनाए?

Clipdrop का उपयोग करके, आप सेलिब्रिटी की छवियों को अन्य सेलिब्रिटी की जगह पर बदल सकते हैं। आपको Clipdrop वेबसाइट पर साइन अप करने की आवश्यकता होती है, फिर “Stable Diffusion” ऑप्शन का उपयोग करके आप photo को बदल सकते हैं।

3: Clip Drop से आप किस तरह के art बना सकते हैं?

Clipdrop के साथ आप Photographic, No Style, Anime, Digital Art, Comic Book, Fantasy Art, Analog Film, Neon Punk, Isometric, Low Poly, Origami, Line Art, Cinematic, 3D Model, Pixel Art आदि जैसे विभिन्न स्टाइल ऑप्शन का उपयोग करके अलग-अलग प्रकार के छवियों को बना सकते हैं।

4: Clipdrop का उपयोग कैसे करना है?

Clipdrop का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले Clipdrop वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा। उसके बाद “Stable Diffusion” ऑप्शन का उपयोग करके AI photo को बना सकते हैं, और अन्य स्टाइल ऑप्शन का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की AI photo को बना सकते हैं।

5: Clipdrop में कौन-कौन से फीचर्स उपलब्ध हैं?

Clipdrop के साथ आप “Uncrop”, “Create multiple variations”, “Transform doodles into real images”, “Remove objects, defects, text”, “Remove background”, “Relight photos & drawings”, “Upscale and enhance images”, “Replace background”, “Remove text” जैसे कई फीचर्स हैं।

तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि सेलिब्रिटी की ai image कैसे बनाएं (celebrity ki AI image kaise banaye) और Clipdrop के features के बारे में भी। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ऐसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में रोचक खबरें और कॉन्टेंट पाने के लिए हमें रेगुलर फॉलो करते रहिए।

Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?