AI Avatar कैसे बनाएं | Free AI Avatar apps in Hindi

[rank_math_breadcrumb]

जैसा की आप सभी को पता ही है कि सोशल मीडिया पर लोग कितना ज्यादा एक्टिव रहते हैं और रिसर्च के मुताबिक लगभग ढाई घंटे से ज्यादा एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर रहता है। जहां उनमें से बहुत सारे यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी फोटो का एक अलग अवतार चाहिए होता है जिससे उनकी पहचान बाकी लोगों से अलग हो। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि AI Avatar कैसे बनाएं तो आपकी तलाश यहांपर खत्म होती है क्योंकि आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे AI Avatar Generator apps लेकर आए हैं जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे और यह apps आपके फोटो को एक अलग अवतार में बदल देंगे।

Free AI Avatar apps in Hindi

Chat GPT के आने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में काफी जगह बढ़ोतरी हुई है, जहां सभी तरह के फील्ड के लिए अलग-अलग तरह के AI Tool apps और वेबसाइट्स सामने आ रहे हैं और ऐसे ही कुछ AI Avatar Generator apps है, जिनके बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा।

AI Avatar Photo क्या होता है? (AI Avatar kya hota hai)

AI Avatar Photo वह होता है जीसमें किसी व्यक्ति के फोटो को इस तरीके से बनाया जाता है जिससे वह वास्तविक रुप से अलग दिखे। मगर चेहरे की बनावट वैसी ही हो जैसे उस व्यक्ति की होती है। यह एक तरह का AI Model होता है जो वास्तविक से काफी बेहतर और प्रभावी लगता है।

AI Avatar कैसे बनाएं? (AI Avatar kaise banaye)

इस तरह के AI Avatar Photo बनाने के लिए बहुत सारे app प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिनमें से बहुत से AI Avatar app आपसे अवतार बनाने के लिए पैसे मांगते हैं जहां आपको 1 महीने या फिर 1 साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। मगर आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए free AI Avatar Generator apps लाए हैं जहां आप फ्री में अपने AI avatar बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि AI Avatar कैसे बनाएं? (AI Avatar kaise banaye) और AI Avatar k liye best app kon sa h?

1. Photo Director – AI photo editor k bare me

अगर आप किसी ऐसे एप की तलाश कर रहे हैं जहांपर आप अपने फोटो को AI Avatar में बदल सके, तो यह ऐप काफी बेहतरीन होगा क्योंकि यहांपर ऐसी कई फीचर्स दिए जाते हैं जिससे आपके फोटो को बेहतरीन AI Avatar में बदल दिया जाता है।

Photo Director Features

Avatar types

AI Avatar बनाने के लिए यहांपर बहुत सारे तरह के अवतार टाइप देखने को मिल जाते हैं जहां आपको ऑयल पेंटिंग, 3D, क्लासिक, रंगीन और इसके अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जिससे आप काफी अट्रैक्टिव AI Avatar बना सकते हैं।

Background processing

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि AI Avatar फोटो बनाने के लिए इस तरह के ऐप्स को काफी ज्यादा समय लगता है क्योंकि इसके AI algorithms को काफी सारा डाटा का विश्लेषण करना पड़ता है जहां Photo Director में इसके लिए एक अलग विशेषता है जहां यह बैकग्राउंड में भी काम करता रहता है और आपके AI Avatar को बनाता रहता है। मतलब आप अपने फोटो के बने हुए AI Avatar को बाद में भी जाकर देख सकते हैं जहां यह आपके फीड में मौजूद होगा।

ये भी पढ़ें!

Chat GPT से यूनिक आर्टिकल लिखने का सबसे बेहतरीन तरीका, Chat GPT se article kaise likhe
AI Art के लिए Prompts कैसे लिखें | How to write Prompts for AI ART in Hindi

2. Prequel – AI Art Avatar Editor k bare me

Prequel एक बेहतरीन AI Avatar maker है जो आपकी फोटो या सेल्फी को काफी अच्छे अवतार्स में बदल देता है जहां आपको कई तरह के अवतार देखने को मिलते हैं और आप जैसा चाहे वैसा अवतार अपने लिए चुन सकते हैं। साथ ही साथ यह ऐप कई तरह के फिल्टर और प्रीसेट्स भी देता है जिससे आप मनचाहा अवतार पा सकते हैं।

Prequel Features

Aesthetic AI Foto Filters & Effects

Prequel app पर बहुत सारे ऐसे बेहतरीन रीडर्स ऑल फ्रेंड है जो आपको यहां देखने को मिलेंगे जहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला और ट्रेंडी इफैक्ट्स Kidcore, VHS, Dust, Indie Kid, Teal, Grain, Stardust, Diamond, Sparkle आपको यहां मिल जाएंगे जिससे आप कई तरह के मनचाहे इफ़ेक्ट अपने फोटो पर दे सकते हैं।

Cool Avatars

Prequel ऐप आपको ऐसे ऐसे avatar देता है जिसे देखकर आपका मन काफी खुश हो जाएगा क्योंकि यह सिर्फ आपके फोटो को बदल कर एक निश्चित अवतार में ही नहीं बदलता बल्कि आपके फोटो को अवतार के रूप में अलग-अलग करैक्टर में डाल देता है। जैसे कि उदाहरण के लिए मिस्र की मम्मी के पहनावे जैसे वेशभूषा में आपके अवतार में बदल देना।

3D live moving pictures

साथ ही साथ इस ऐप के एक और बेहतरीन फीचर है जहांपर आप अपने फोटो को 3D live moving pictures में बदल सकते हैं।

Video editing

AI Avatar बनाने के अलावा आप इस ऐप पर वीडियोस भी एडिट कर सकते हैं जहां पर आपको कई तरह के trendy presets & effects दिए जाते हैं जिससे आप किसी भी नॉर्मल वीडियो को एक बेहतरीन वीडियो में बदल सकते हैं।

Prompt कैसे लिखें, How to write PROMPTS for Chat GPT in Hindi

3. Remini k bare me

Remini भी काफी ज्यादा पॉपुलर app है जिसके काफी ज्यादा डाउनलोड्स हुए हैं। साथ ही साथ यह ऐप ऐसे बहुत सारे फीचर्स देता है जो आपको काफी ज्यादा प्रभावित करेंगे और इसमें से एक फीचर है AI Avatar का। यहां पर आप काफी बेहतरीन AI Avatar बना सकते हैं। मगर इसके लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, मगर आप शुरुआत में सिर्फ एक बार अपने लगभग 10 फोटो को AI Avatar में बदल सकते हैं। उसके बाद यदि आपको और भी कई सारे AI Avatar बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।

4. Lensa: AI Photo Editor k bare me

Lensa app पर भी आप अपने फोटो को unique avatar में बदल सकते हैं। यह ऐप मुख्य रूप से आपके फोटो की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए, साथ ही साथ आपके फोटो के हर एक डिटेल्स को ठीक करने के लिए यूज किया जाता है। यहां आप अपने फोटो को AI Avatar में भी बदल सकते हैं और साथ ही साथ इसमें एक और ऑप्शन दिया जाता है जिसमें आप अपनी फोटो को डिजिटल आर्ट में भी बदल सकते हैं। हालांकि यह एक paid application है मगर आपको 7 दिनों के लिए फ्री ट्रायल दिया जाता है जिसमें आप अपने कई सारे AI Avatar को बना सकते हैं।

तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए ऐसे AI Avatar apps के बारे में बताया जिसे आप अपने फोटो को एक बेहतरीन अवतार में बदल सकते हैं। साथ ही आपने जाना कि AI Avatar k liye best app kon sa h?, AI Avatar कैसे बनाएं? (AI Avatar kaise banaye), AI Avatar Photo क्या होता है? (AI Avatar kya hota hai), Free AI Avatar apps in hindi. मगर इसमें भी कुछ लिमिटेशंस दिए जाते हैं जहां आपको सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन दिया जाता है। इन बेहतरीन फीचर्स से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे अट्रैक्टिव AI Avatar को लगाकर सभी को अचंभित कर सकते हैं और वह सोचेंगे कि आपने यह कहां से बनाया है।

FAQs

1. AI Avatar क्या होता है?

AI Avatar एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल होता है जिससे किसी व्यक्ति के फोटो को बदलकर अलग look में बदला जा सकता है। इससे व्यक्ति की फोटो अलग अलग तरह के कैरेक्टर में बदल दी जाती है जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है और आप इस फोटो को सोशल मीडिया पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप लोगों से थोड़ा हटके दिखेंगे।

2. AI Avatar कैसे बनाएं?

AI Avatar बनाने के लिए कई फ्री ऐप्स उपलब्ध हैं, जैसे कि “Photo Director,” “Prequel,” “Remini,” और “Lensa”। इन ऐप्स के माध्यम से आप अपने फोटो को आकर्षक AI Avatar में बदल सकते हैं।

3. AI Avatar बनाने के लिए best apps कौन से हैं?

AI Avatar बनाने के लिए “Photo Director,” “Prequel,” “Remini,” और “Lensa” ये सब अच्छे ऐप्स हैं। आपके पास यहां से कई विकल्प हैं जिनसे आप चुन सकते हैं।

4. क्या AI Avatar apps फ्री हैं?

यहां दी गई AI Avatar apps में कुछ ऐप्स मुफ्त हैं, जैसे “Prequel” और “Lensa” में आप पहले कुछ दिनों के लिए मुफ्त ट्रायल का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, “Photo Director” और “Remini” कुछ महीनों के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता हो सकती है।

5. AI Avatar के लिए कौनसे ऐप्स सबसे अधिक फीचर्स प्रदान करते हैं?

“Prequel” और “Photo Director” जैसे ऐप्स में आपको अपने AI Avatar को विभिन्न अवतार टाइप्स में बदलने के साथ-साथ अन्य फीचर्स जैसे कि वीडियो एडिटिंग और presets भी मिलते हैं।

6. क्या AI Avatar बनाने के लिए सभी ऐप्स में सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है?

नहीं, “Prequel” और “Lensa” जैसे ऐप्स में पहले मुफ्त ट्रायल दिया जाता है जिनका उपयोग करके आप AI Avatar बना सकते हैं। बाकी “Photo Director” और “Remini” आपको सब्सक्रिप्शन के लिए चार्ज कर सकते हैं।
Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?