Free में AI Art कैसे बनाएं, Mid Journey जैसा Ai art free में बनाए

[rank_math_breadcrumb]

दोस्तों आजकल आप देख ही रहे होंगे कि इंटरनेट पर ai art कितने ज्यादा दिख रहे हैं और यह काफी ज्यादा खूबसूरत होते हैं। जहां हमें अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की ai art दिख रहे हैं जिसपर काफी ज्यादा लाइक आते हैं और साथ ही साथ इनको बनाने वाले क्रिएटर्स को काफी ज्यादा फॉलोअर्स में मिलते हैं।

सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि गूगल जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी इस तरह के आर्ट काफी ज्यादा दिख रहे हैं। जहां बड़े-बड़े न्यूज़ साइट अपने आर्टिकल में और वेब स्टोरी में इस तरह की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं और इनसे काफी अलग और यूनिक तरह के फोटो बना रहे हैं जैसे कि अगर शाहरुख खान आयरन मैन की जगह होते तो कैसे दिखते हैं। इसके अलावा लोग काफी अलग-अलग तरह से इन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे ऑडियंस भी इस तरह के ai art को पसंद कर रहे हैं।

Create like Mid Journey in Ai art free
Create like Mid Journey in Ai art free

Free में AI Art कैसे बनाएं? (Free me AI Art kaise banaye)

AI Art बनाने की फील्ड में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेहतरीन प्लेटफार्म है और उस प्लेटफार्म का नाम Midjourney है। मगर यह प्लेटफार्म फ्री नहीं है बल्कि इसको यूज़ करने के लिए आपको पैसे देने होंगे जो कुछ हद तक महंगा है। मगर इसका फ्री ना होना भी अपनी जगह सही है क्योंकि यह बाकी AI Art generator प्लेटफार्म के मुकाबला काफी बेहतरीन है, जिसपर हर एक डिटेल आपको दी जाती है जो आपको किसी दूसरे प्लेटफार्म पर नहीं मिलती है।

हो सकता है कि आपने भी इस तरह के AI Art generator गूगल पर और यूट्यूब पर काफी जगह ढूंढा हो और आपको ऐसे वेबसाइट और app मिले भी होंगे जहां आप इस तरह के AI Art बना सकते हैं। मगर मैंने भी इस तरह के AI Art generator को इस्तेमाल किया है। मगर इसने मुझे निराश किया क्योंकि वहां पर अच्छी तरह से मनचाहा AI Art नहीं बन पा रहा था। मगर चिंता मत करिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे AI Art generator वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जहां आप Midjourney से कुछ हद तक मिलता-जुलता AI Art बना पाएंगे तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

जानिए Best ai Girlfriend app कौन सा है और क्यों? | Top 6 Best AI Girlfriend app in hindi

Mid Journey जैसा Ai art free में कैसे बनाए? (Midjourney jaisa ai image free me kaise banaye)

Midjourney जैसा AI Art फ्री में बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, जहांपर आपको अलग-अलग तरीकों से बताया जाएगा कि आप इस वेबसाइट का उपयोग करके किस तरह से अच्छे AI Art बना सकते हैं। यहां तक कि आप अपना अवतार भी बना सकते हैं।

Step -1

इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और वहां सर्च करना है playgroundai आपके सामने पहली वेबसाइट आ जाएगी और वह होगी playgroundai.com जिसपर आपको क्लिक करना है और उसपर आपको signup करना है।

Step -2

Playground ai

जब आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना लेंगे, उसके बाद आपको ऊपर की तरफ create का ऑप्शन मिलेगा।

Step -3

Playground ai

इसके बाद आपके सामने Prompt का option आ जाएगा, जहांपर आपको जो भी फोटो बनाना है उसके अनुसार आप Prompt लिखिए। prompt में आपको पूरी तरह से डिस्क्राइब करना है कि आपको किस तरह का इमेज चाहिए। जितना अच्छा आप prompt लिखेंगे, उतना अच्छा आपको रिजल्ट मिलेगा।

मैंने इस prompt को लिखा,

Make a beautiful night scene when Andromeda galaxy is collapse with milkey way galaxy. And people watching these events from earth.

Step -4

Playground ai

इसके बाद आपको फिल्टर वाले ऑप्शन में जाना है और वहां पर Realistic Vision 2 select करना है। इस फिल्टर से आपका फोटो रियल दिखेगा। इसके अलावा फिल्टर में आपको और भी बहुत सारे फिल्टर मिलेंगे, जिसको आप ट्राई करके अलग-अलग तरह की फोटो बना सकते हैं और जो भी आपको पसंद आए उसे चुन लें।

Step -5

इसके बाद आप Generate वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए। कुछ देर के बाद आपका फोटो तैयार हो जाएगा और उस फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको फोटो पर क्लिक करना है, जहांपर “Action” button दिखेगा और उसपर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड वाला ऑप्शन दिखेगा जहां से आपका फोटो गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।

जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हैं मैंने यहां पर इस तरह के कुछ AI Art playgroundai से बनाए हैं।

Ai art Playground ai

Playgroundai के दूसरे Features

Playgroundai पर और भी कई सारे फीचर्स हैं जहां से आप किसी भी फोटो की बैकग्राउंड, ड्रेस और हेयर स्टाइल से लेकर चेहरे के एक्सप्रेशन तक बदल सकते हैं। बशर्ते आपको अच्छे से prompt लिखना आना चाहिए और टूल्स का सही इस्तेमाल भी करना आना चाहिए। playgroundai पर कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं – image to image, edit an image, create variants, face restoration, remove background, prompt guidance, quality & details, masking etc.

Chat GPT से यूनिक आर्टिकल लिखने का सबसे बेहतरीन तरीका, Chat GPT se article kaise likhe

Free में AI Avatar कैसे बनाएं (Free me ai Avatar kaise banaye)

दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे कि प्ले स्टोर पर ज्यादातर जितनी भी अच्छे ai avatar maker app है वह ज्यादातर paid है। पर आप playgroundai की मदद से अपना एआई अवतार बना सकते हैं मगर इसमें आपको खुद से भी अलग अलग तरीके से सोचना होगा और चीजों को करना होगा जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

जैसा कि आप नीचे वाली इमेज में देख सकते हैं यहां पर मास्किंग टूल का उपयोग किया गया है और इसमें उन जगहों को पर मास्किंग इस्तेमाल किया गया है जिसके ऊपर हमें दूसरी चीजें लगानी है। और वही चेहरे वाले हिस्से को छोड़ देना है क्योंकि उस चेहरे को ध्यान में रखकर ही यह ai avatar maker website आपके फोटो को बेहतरीन ai अवतार में बदल देगा। साथ ही साथ आपको यहां पर अच्छे prompt भी लिखने हैं जैसे कि इस फोटो में आपको दिख रहा है।

Playground ai

इस फोटो में ये prompt को लिखा गया है- half body wide angle RAW photo, ice queen queen spanish-filipino lalisa tisson katy dobrev wearing luxurious and ornate clothing, fully covered, opals and floral embellishments, fractal wing texture. winter landscape in the background, beautiful face, high detailed skin, snow, ice. 8k uhd, dslr, soft lighting, high quality, film grain, Hasselblad, helios 44-2

AI Avatar कैसे बनाएं | Free AI Avatar apps in Hindi

अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं जहां इसे अच्छी तरह से डिस्क्राइब किया गया है। Video on playgroundai make ai image

तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि Free में AI Avatar कैसे बनाएं (Free me ai Avatar kaise banaye), Playgroundai के दूसरे Features, Free में AI Art कैसे बनाएं? (Free me AI Art kaise banaye), Mid Journey जैसा Ai art free में कैसे बनाए? (Midjourney jaisa ai image free me kaise banaye)। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ऐसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में रोचक खबरें और कॉन्टेंट पाने के लिए हमें रेगुलर फॉलो करते रहिए।

FAQs

1: AI आर्ट क्या है?

AI Art एक एल्गोरिदम है जिसमे आप किसी ai art tool को प्रॉम्पट देकर ai art बना सकते हैं। यहां आप अलग अलग तरह के आर्ट बना सकते हैं, जैसे Fantasy Art, Photographic, Digital Art, Comic Book, Analog Film, Neon Punk, Isometric, Low Poly, Anime, Line Art, Cinematic, 3D Model, Pixel Art.

2: Midjourney क्या है और क्या वह फ्री है?

Midjourney एक AI Art generator प्लेटफार्म है जो कि AI Art को बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह फ्री नहीं है। आपको इसका उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे।

3: Playgroundai क्या है और कैसे उपयोग करें?

Playgroundai एक AI Art generator वेबसाइट है जिसका उपयोग आप AI Art बनाने के लिए कर सकते हैं। आपको साइन अप करके यहाँ पर prompt लिखना होगा, फिर आप विभिन्न फिल्टर और टूल्स का उपयोग करके AI Art को बना सकते हैं।

4: AI Avatar कैसे बनाएं?

Playgroundai की मदद से AI Avatar बनाने के लिए आपको उपयुक्त prompt लिखने के साथ-साथ विभिन्न टूल्स का उपयोग करके फोटो को बनाना होगा। आपको बैकग्राउंड, ड्रेस, हेयर स्टाइल, चेहरे के एक्सप्रेशन इत्यादि को बदल सकते है।

5: Playgroundai के कुछ मुख्य फीचर्स क्या हैं?

Playgroundai में कई महत्वपूर्ण फीचर्स हैं, जैसे कि image to image, edit an image, create variants, face restoration, remove background, prompt guidance, quality & details, masking आदि।

6: क्या AI Art generators को फ्री में भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, कुछ AI Art generators फ्री में उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप amazing art बनाने के लिए कर सकते हैं।

2 thoughts on “Free में AI Art कैसे बनाएं, Mid Journey जैसा Ai art free में बनाए”

  1. Pingback: बेहतरीन Talking AI Avatar Video बनाइए और पैसे भी कमाएं, जानें पूरी डिटेल के साथ - Aapka Ai

  2. Pingback: AI से logo कैसे बनाए?, How to make logo using AI in hindi - Aapka Ai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?