5 AI Tools जो आपका काम आसान करेंगे, 5 Money making ai tool in hindi

[rank_math_breadcrumb]

इंडिया टुडे के आर्टिकल में बताया गया है कि साल 2030 तक आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस मिलिएन्स ऑफ़ जॉब्स को खत्म कर देने वाला है। यहाँ तक कि एलन मस्क का भी कहना है कि AI दुनिया को ऐसी सिचुएशन में ले आएगा जहाँ जॉब जैसे किसी चीज़ की नीड ही नहीं होगी। यह सब सुनने के बाद आपके दिमाग में भी जरूर आता होगा कि कहीं AI आपकी जॉब तो नहीं छीन लेगा। टैक्सेज में रहने वाले 23 साल के लैंड्स जंक ने Chat GPT की मदद की मदद से ₹28,00,000 कमाए हैं। वहीं Wix जो कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, उसने इसे डिजिटल गोल्ड रश कहा है। जहाँ एक सर्वे में पता चला है कि अमेरिका के 10.6% मेल्स और 5.5% से ज्यादा फीमेल्स AI की मदद से पैसिव इन्कम कमा रहे हैं, AI आपकी जॉब नहीं खाने वाला बल्कि आपकी जॉब वो इंसान खायेगा जिसे AI की नॉलेज होगी। इसीलिए मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर 300+ AI tools को टेस्ट किया है जिसमें से हमने आपके लिए 5 ऐसे AI tools को डिस्कवरी किया है,

जिनका यूज़ करके आप ना सिर्फ अपने काम को आसान और एफिशिएंट बना सकते हो, बल्कि इन्हें पैसिव या active income के सोर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तो फिर चलिए देर किस बात की, चलिए जानते हैं उन 5 ai tools के बारे में जिसे हमने घंटों मेहनत करके आपके लिए खोज निकाला है। 

5 Money making ai tool in hindi

5 Money making ai tool in hindi

1. Eleventh Labs

दोस्तों, सबसे पहले मैं जिस ai tool के बारे में बात करने वाला हूँ, वो है Eleven Labs. ये एक वेबसाइट है जो उन लोगों के लिए बेस्ट है जो वौइस् ओवर या डबिंग के फील्ड में है। फॉर एग्ज़ैम्पल अगर आपके पास कोई वौइस् है और आप उसे किसी दूसरी लैंगुएज में dub करना चाहते हैं या फिर आपकी अपनी वौइस् है और आप उसे चेंज करके किसी और वौइस् का यूज़ करना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होगी।

Eleventh Labs

इसके अलावा अगर आपके पास टेक्स्ट में कोई स्टोरी है या फिर आपके पास कोई ब्लॉक पोस्ट है, आर्टिकल है तो आप उसे भी यहाँ ऑडियो में कॉनवर्ट कर सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो इसमें किसी दूसरे इंसान की वौइस् को क्लोन करके उसकी आवाज में भी वौइस् जेनेरेट कर सकते हैं।

Eleventh Labs

उन voice को सुनने के बाद आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि यह कंप्यूटर जनरेटेड वौइस् है। आजकल इस ए आई टूल का यूज़ बहुत सारे यूट्यूबर्स अपनी वीडियो क्रियेट करने के लिए करते हैं। आप भी चाहे तो इस वेबसाइट का यूज़ अपने सुविधा के अकॉर्डिंग कर सकते हैं। आप इससे यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं या फिर आप इसे इंस्टाग्राम रील भी क्रियेट कर सकते हैं। द

2. Above podcast

हमारा जो नेक्स्ट ai tool है वो है Above podcast voiceover ओवर करने वाले लोगों के लिए ये ai tool काफी बेनेफिशियल है। जब हम अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो क्रियेट करते हैं तो वहाँ नॉइज़ फ्री वौइस् होना काफी जरूरी होता है जो बड़े बड़े यूट्यूबर होते हैं। वहाँ तो एक बड़ा सा स्टूडियो बना लेते हैं और बाद में एडिटिंग के थ्रू अपनी वौइस् को सेट कर देते हैं। पर एक नए क्रिएटर के लिए ये सारी चीजें आसान नहीं होती। इन फॅक्ट बहुतो के पास तो एक सेपरेट रूम तक नहीं होता, जहाँ वे नॉइज़ फ्री वीडियो बना सके। अगर आपके साथ भी सेम प्रॉब्लम है तो ये ai tool आपकी हेल्प कर सकती है।

Above podcast
Above podcast

अगर आपके बैकग्राउंड में काफी ज्यादा नॉइज़ आ रहा है, हॉर्न आ रहे हैं, फँस की आवाज आ रही है तो ये सारी प्रॉब्लम अडॉबी का ये ai tool आसानी से सॉल्व कर देता है। और आपकी वौइस् को अच्छा बना देता है। इस ai tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ साइन अप करना होता है उसके बाद आप इस ai tool का यूज़ कर सकते है।

Above podcast
Above podcast

3. Facestudio.app

Facestudio.app ai generated face बनाता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई फेस चाहिए या कहीं पर कुछ आपको सीखाना है, कहीं पर आपको कुछ demonstrate करने के लिए एक फेस की जरूरत पड़ रही है तो ये ai tool आपको एक जबरदस्त फेस बनाकर देगा, जो की दिखने में बिलकुल रियल पर्सन की तरह लगेगा और इसके लिए आपको साइन अप करने की भी जरूरत नहीं है।

Facestudio.app
Facestudio

अच्छी बात ये है की क्योंकि ये कंप्यूटर जनरेटेड फेस है और दुनिया के किसी इंसान से मैच नहीं करता तो कल के दिन आपको कोई प्राइवेसी से रिलेटेड इश्यू भी फेस नहीं करना पड़ेगा। यहाँ से मेल फीमेल यानी किसी भी जेंडर का और किसी भी एड्स ग्रुप का फेस जेनेरेट कर सकते हैं।

4. Beatoven.ai

दोस्तों इसी तरह एक और इंटरेस्टिंग ai tool है beatoven.ai अगर आप यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये ai tool आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होगी। इन फॅक्ट मैं भी इस ai tool का यूज़ अपने बहुत से वीडियो में करता हूँ। अगर आप भी अपने वीडियो में पीछे बैकग्राउंड म्यूसिक देना चाहते हैं या फिर देते हैं और इसके लिए आप किसी के म्यूसिक को कॉपी करते हैं तो हो सकता है नेक्स्ट टाइम आप जीस की म्यूसिक ले रहे हैं, वो पर्सन आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम कर दे।

Beatoven.ai
Beatoven.ai

आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम ना आए इसके लिए आप Beatoven.ai का यूज़ कर सकते हैं। ये पॉपुलर ai tool है जिसकी हेल्प से आप कस्टमाइज़ेबल और रॉयल्टी फ्री म्यूसिक अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए जेनेरेट कर सकते है। बस इसके लिए आपको यहाँ साइन अप करने के साथ साथ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इन फॅक्ट आप यहाँ अपने अकॉर्डिंग Mood, instrument और tempo को इसमें सेट कर सकते है।

ये भी पढ़े!

Claude AI क्या है और इसे कैसे use करें, Complete Guide

Sora AI क्या है और ये text को वीडियो में कैसे बदलता है, क्या इससे वीडियो एडिटर की जॉब खतरे में है?

5. Monica

दोस्तों अगला जो ai tool को आपके लिए ढूंढ निकाला है वो है मोनिका। मोनिका के हेल्प से आप आसानी से किसी भी टैक्स को ट्रांसलेट कर सकते है। कॉपी राइटिंग के काम में ये टूल काफी ज्यादा यूज़ किया जाता है। ब्लॉक के लिए आपको ऐडिया चाहिए हो या फिर आपको इ मेल लिखना हो या कोई स्टोरी लिखनी हो या फिर कोई निबंध ही क्यों ना लिखना हो, ये ai tool आपकी काफी ज्यादा हेल्प कर सकती है। इसके अलावा आप इस टूल का यूज़, ग्रामर, कैरेक्टर, कोडिंग और एडिटिंग जैसे कामों में भी कर सकते है।

Monica ai tool

वहीं अगर आपके पास कुछ सवाल है जिनके जवाब आपको चाहिए तो ये ai tool आपके इन सवालों का जवाब भी ढूंढ कर देगी। प्रेसेंट टाइम में ये टूल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एडज में एक्सटेन्षन की तरह मौजूद है। 

FAQs

क्या AI टूल्स का उपयोग करके पैसा कमाना संभव है?

हां, AI टूल्स का उपयोग करके पैसा कमाना संभव है। यह विभिन्न वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर क्रिएटिव और इंटरैक्टिव कंटेंट बनाने में मदद कर सकते हैं, जो आपको पैसे कमाने के लिए help करता है।

AI टूल्स का उपयोग करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

AI टूल्स का उपयोग करने के लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करने की क्षमता होनी चाहिए। आपको बुनियादी डिजिटल कौशल के साथ काम करने की आवश्यकता होगी ताकि आप इन टूल्स का सही तरीके से उपयोग कर सकें।

AI टूल्स का उपयोग करके कौनसे क्षेत्र में काम किया जा सकता है?

AI टूल्स का उपयोग करके आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, जैसे कि Video Editing, Audio Production, Blogging, Social Media Management, Web Design और Marketing. ये टूल्स आपको आपके करियर के माध्यम से विभिन्न रूपों में प्रयोग करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं

2 thoughts on “5 AI Tools जो आपका काम आसान करेंगे, 5 Money making ai tool in hindi”

  1. Pingback: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आपकी नौकरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, AI impact on job in hindi - Aapka Ai

  2. Pingback: AI की मदत से YouTube short Video कैसे बनाए? | How to create short video using AI in hindi - Aapka Ai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?