Sora AI क्या है और ये text को वीडियो में कैसे बदलता है, क्या इससे वीडियो एडिटर की जॉब खतरे में है?

[rank_math_breadcrumb]

आजकल आप ऐसे वीडियो देख रहे हैं जो लगते असली हैं मगर वह रियल नहीं और वो वीडियो AI की सहायता से बने हैं। क्या आप बिलीव कर सकते हो कि उन वीडियोस को देखकर कि वे कोई कैमरा से लिया गया वीडियो नहीं है यह कोई सिनेमैटोग्राफी किया हुआ वीडियो नहीं है यह एक ऐसा वीडियो है जिसे टोटली एक कंप्यूटर पे जनरेट किया गया है।

Sora AI क्या है? (Sora AI kya hai)

आपको चैट जीपीटी याद होगा जिसमें आप कोई भी कमांड डालते थे एंड वो आपको आंसर देता था और उसके बाद आया Generative AI जिसमें आप कोई भी कमांड डालते थे और उससे फोटो बन जाता था लेकिन अब Generative AI का नेक्स्ट वर्जन आ चुका है जिसमें आप कोई भी कमांड डालोगे और वो वीडियो बन जाएगा। इस AI का नाम है “SORA”, यह एक ऐसा टूल है जिससे आप टेक्स्ट को वीडियो में जनरेट कर सकते हैं।

Open ai

इसे एक उदाहरण से समझते हैं, कभी आपके मन में यह ख्याल आए कि एक तितली पानी में फ्लोट कर रही हो और उसे आप एक वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं, वीडियो के थ्रू देखना चाहते हैं तो आप सिंपली AI में आप टेक्स्ट को डिस्क्राइब कर सकते हो और Ai आपको उस टेक्स्ट के बदले वीडियो में जनरेट करके दे देगा, SORA को Open AI ने ही बनाया है और हाल ही में इसे रिलीज किया है और इसके रिलीज के बाद इंटरनेट पे तहलका मच गया है। हर जगह इसी की बात हो रही है, ये कितना ज्यादा कैपेबल टूल है और सच में यह टूल दमदार है।

What is Sora AI in hindi

Sora AI कितने मिनट का वीडियो बना सकता है?

यह AI Tool इतना पावरफुल है कि फर्स्ट जनरेशन में जब इसे बनाया गया था तो ये बहोट बेसिक लेवल पर था, जिसके बाद इसमें कई सुधार किए गए और अब रिजल्ट आपके सामने है। ये टेक्स्ट से वीडियो के फॉर्मेट को भी चूज करेगा कि आप किस फॉर्मेट में बनाना चाहते हो, किस एस्पेक्ट रेशियो में बनाना चाहते हो और एक-एक चीज को सेलेक्ट कर सकते हो और आप अपनी इमेजिनेशन के द्वारा कुछ भी बना सकते हो। वहीं यहां पर आप सिर्फ एक बार में 1 मिनट की वीडियो बना सकते हो, जिसे बनाने के लिए लगभग 4 घंटे का समय लगेगा। मगर यह अभी पब्लिक के लिए अवेलेबल नही है जिसमे अभी भी काम चल रहा है।

तो जी हां, इस टूल की मदद से आप सिर्फ रियल वर्ल्ड जैसा ही वीडियो नहीं रियल वर्ल्ड को इंप्रूव करके और भी वीडियो बना सकते हो जो कि सिर्फ इमेजिनेशन में पॉसिबल है ना कि रियलिटी में। और इसमें आपको डायनेमिक कैमरा मूवमेंट्स का भी फीचर मिलता है तो जैसे अगर आप ब्लॉग्स वगैरह करते हो तो अगर आप उस तरह का वीडियो चाहो थोड़ा सा shaky आए, थोड़ा सा डायनेमिक मूवमेंट आए, कैमरा मूव करे तो वो सब भी आपको इसमें सेटिंग मिल जाता है।

Sora AI

यहां तक की पूरा का पूरा सिमुलेशन आप इस टूल की मदद से कर सकते हो और ये इतना अच्छा है कि अगर आप बहुत सारे वीडियोस देखोगे जो पुराने ai से बनाए जाते थे तो उसमें लॉन्ग रेंज के वीडियोस वगैरह उतने अच्छे नहीं आते थे जैसे दूर तक कैमरा में दिख रहा है वो लेकिन इसमें आपको वो भी बहुत ही ज्यादा इंप्रूव किया गया है साथ ही फिजिक्स का बहुत ज्यादा अच्छा ख्याल रखा गया है जो रियल वर्ल्ड को सिम्युलेट करता है यानी कि कोई पहचान नहीं पाएगा अगर किसी को यह वीडियो दिखा दो और कह दो कि भाई देखो तो यह वीडियो कैमरा से लिया गया है या ai? तो वो एकदम से पहचान नहीं पाएगा कि आखिर यह ai है।

बहुत ही गौर से देखना पड़ेगा यह पहचानने के लिए कि कौन सा वीडियो कैमरा से लिया गया है, कौन सा वीडियो ai से जनरेट किया गया है। Ai इतना बेहतरीन हो गया है यानी कि रातों रात ai की किस्मत ही बदल दी गई है और हां यह ai tool किसी फोटो से भी वीडियो बना सकता है, किसी वीडियो से भी वीडियो बना सकता है मान लो आपका कोई वीडियो है समर सीजन में और आप चाहते हो वो विंटर में हो जाए तो बस prompt डालो और ai समर को विंटर में बदल देगा और वीडियो देखने में ऐसा लगेगा मानो रियल हो।

ये भी पढ़े!

Prompt engineering job क्या है, Scope, Salary, Related Jobs, Learning Platforms

Claude AI क्या है और इसे कैसे use करें, Complete Guide

क्या वीडियो एडिटर की जॉब खतरे में है?

बहुत से वीडियो एडिटर्स की जॉब जाने वाली है क्योंकि sora एक next generation tool निकल कर के आया है जो आपके बहुत सारे काम कर देगा। आपको बिल्कुल बहुत ज्यादा रिसोर्सेस की जरूरत नहीं होगी आपको महंगे इक्विपमेंट्स की जरूरत नहीं होगी आपको अलग-अलग लोगों की जरूरत नहीं होगी जो अलग-अलग आइडियाज प्रोड्यूस करें। आप चाहो तो अपने मन के आइडियाज को सामने पूरी तरह से व्यक्त कर सकते हो, वो आपके सामने लाकर के रख देगा, एक ऐसा रिजल्ट जो कि माइंड ब्लोइंग होगा। तो यह ai तो बहुत सारे काम करने वाला है फ्यूचर में।

वैसे जरा सोच के देखिए अगर ये सारे काम ही कर देगा तो फिर इंसानों की जरूरत क्या होगी, वीडियो एडिटर्स, एनिमेटर्स, क्रिएटिव टीम्स, डिजाइनर्स एंड सिनेमेट ग्राफर्स उन सबकी तो जॉब ही छीन जाएगी। ये ai क्या आपको डेंजरस नहीं लगता? डेंजरस तो है लेकिन एक कहानी सुनाता हूं, “इस कहानी में ना एक बाप होता है जो अपने बच्चे से इतना ज्यादा प्यार करता है कि उसे फैसिलिटी देना चाहता है लेकिन वो जो बच्चा है वो इतना ज्यादा अलसी होता है कि वो कोई भी काम खुद से करना ही नहीं चाहता। तो वो बाप उस बच्चे के लिए उसके रूम में बेडरूम के अंदर इतनी सारी फैसिलिटी लगा देता है कि बेटे तुम बैठे-बैठे स्विच दबाओगे ना तो खाना आ जाएगा बैठे-बैठे, स्विच दबाओगे चादर चेंज हो जाएगा बैठे-बैठे, स्विच दबाओगे आपका लाइट ऑफ हो जाएगा। इतना सारा फैसिलिटी उसके बाप ने दिया कि उसके बेट से उठने की जरूरत ही नहीं थी लेकिन क्या हुआ वो लेजी बेटा यह कहता है कि पापा पर यह स्विच दबाए कौन?

तो बेसिकली ये कहना है कि उस स्विच दबाने के लिए भी एक एक्स्ट्रा पर्सन चाहिए था जो उसके रेगुलरली टाइम पे स्विच दबा सके ताकि उसका काम जनरेट हो सके तो इसी तरह से यह कहना कि Open AI पूरी तरह से जॉब को खा जाएगी, यह काफी ज्यादा ओवर एस्टिमेशन होगा क्योंकि एक तरह से अगर यह promot से कमांड से किसी चीज को जनरेट कर रहा है तो कोई कमांड देने वाला भी होना चाहिए। यहांपर रेस उस बात की लग जाएगी कि कौन सबसे बेहतर आइडियाज एंड किसकी इमेजिनेशन सबसे ज्यादा है।

तो ये जरूरी नहीं कि सबकी जॉब छीन जाए वो कमांड्स देने के लिए भी तो कोई होना चाहिए, लेकिन हां फ्यूचर ऐसा भी हो सकता है कि कमांड्स देने के लिए भी ai आ जाए और ai हम सब पे राज करें।

FAQs

Sora AI क्या है और यह कैसे काम करता है?

Sora AI एक Artificial intelligence (AI) टूल है जो टेक्स्ट को वीडियो में बदलता है। इसका उपयोग करके आप विभिन्न प्रकार के वीडियो बना सकते हैं, जैसे कि टेक्स्ट-बेस्ड एनिमेशन, स्लाइड शो, और वीडियो ब्लॉग्स।

सोरा एआई कितने मिनट का वीडियो बना सकता है?

सोरा एआई एक मिनट के वीडियो को बनाने में सक्षम है। लेकिन, इसके विकास कार्य में और भी नई सुविधाएं शामिल की जा रही हैं, जो अधिक समय लेने का कारण बन सकती हैं।

क्या सोरा एआई वीडियो एडिटर की जॉब को खतरे में डाल सकता है?

Sora ai के आगमन से कुछ लोगों का यह संदेश था कि यह वीडियो एडिटर्स की नौकरी को खतरे में डाल सकता है। हालांकि, इसके बजाय, यह उन्हें नई संभावनाओं और स्वतंत्रता प्रदान कर सकता है, जो उनकी रचनात्मकता को बढ़ा सकती है।

सोरा एआई कैसे वीडियो बनाता है?

Sora AI वीडियो बनाने के लिए टेक्स्ट के आधार पर एनिमेटेड स्लाइड शो और वीडियो बनाता है। यह टेक्स्ट को एक आकर्षक और गतिशील वीडियो में बदलता है, जो उपयोगकर्ता के विचारों और आवश्यकताओं को समझने में मदद करता है।

2 thoughts on “Sora AI क्या है और ये text को वीडियो में कैसे बदलता है, क्या इससे वीडियो एडिटर की जॉब खतरे में है?”

  1. Pingback: 5 AI Tools जो आपका काम आसान करेंगे, 5 Money making ai tool in hindi - Aapka Ai

  2. Pingback: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आपकी नौकरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, AI impact on job in hindi - Aapka Ai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?